सुपर सैटरडे के दूसरे मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें,दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला अपने नाम किया था. जहां मेजबान बंगलौर ने हैदराबाद को उसके घर में 8 विकेट से हराया;वहीं गुजरात ने भी हैदराबाद को 34 रनों से हराया था.
बंगलौर को चाहिए जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में जाने केलिए सिर्फ जीत की आवश्यकता है. अगर बेंगलुरु मुकाबले को हार भी जाती है तो बेंगलुरु के नजरिए से सबसे पहले मुंबई को शाम का मुकाबला हारना होगा.
और उसके बाद, बेंगलुरु अपनी हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स से अपना नेट-रन- रेट बेहतर रखे ,ताकि वह(बंगलौर) प्लेऑफ में चली जाए.