‘आइ-डी-बी-आई’ बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव के 1,036 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इनमें 451 पद अनारक्षित हैं; वहीं, 160 पद अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति, 103 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और 255 अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज(बुधवार) 7 जून को समाप्त होने जा रही है.
भर्ती केलिए आवेदन करने केलिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, ‘idbibank.in’ पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये ही है.
‘आइ-डी-बी-आई’ बैंक द्वारा जारी एग्जीक्यूटिव ऑन कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अधिसूचना के अनुसार, आवेदन कर्ता उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 मई 2023 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए; हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों से अनुसार छूट दी जाएगी.