देहरादून। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.lichousing.com पर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके बाद 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती आईबीपीएस द्वारा आयोजित कराई जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2024 है।
राज्यवार पदों का विवरण
एलआईसी की यह भर्ती देश के 15 राज्यों के लिए कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें आंध्र प्रदेश के लिए 12 पद, असम 05, छत्तीसगढ 06, गुजरात 05, हिमाचल प्रदेश 03 जम्मू कश्मीर 01, कर्नाटक 38, मध्य प्रदेश 12, महाराष्ट्र 53, पुडुचेरी 01, सिक्किम 01, तमिलनाडु 10, तेलंगाना 31, उत्तर प्रदेश 17 और पश्चिम बंगाल के लिए 05 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता
एलआईसी जूनियर असिस्टेंट की इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएशन कोर्स कॉरेस्पोंडेंट/डिस्टेंस/पार्ट टाइम से किया है, वो इसके लिए योग्य नहीं है। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
आयुसीमा
एलआईसी जूनियर असिस्टेंट की इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर सैलरी 32,400 रुपये से लेकर 35,200 रुपये प्रति माह दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी भी अलग से जुड़ेगा।
परीक्षा के मानक
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए परीक्षा सितंबर 2024 को होगी। जिसका एडमिट कार्ड परीक्षा से 7-14 दिन पहले जारी किया जाएगा। इसमें चयन प्रक्रिया ऑनलाइन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन एग्जाम की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। जिसकी अवधि 120 मिनट (2 घंटे) की होगी। इसमें इंग्लिश, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर स्किल और न्यूमेरिकल विषय से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग भी होगी। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जानने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।