देहरादून: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नोटिफिकेशन जारी की है, जिसमें कई पदों पर भर्तीयां होनी है। भर्ती के बारे में RRB की वेबसाइट में विस्तृत जानकारी दी गई है. इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट और अन्य पदों सहित 7,951 पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा: रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन पदों को लेकर आवेदकों की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष के बीच रखी है.
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
आरआरबी जेई भर्ती 2024 के लिए वेतन घटकों में ₹35,400 का मूल वेतन, ₹11,315 का महंगाई भत्ता, ₹9,855 का परिवहन भत्ता और ₹4,716 का यात्रा भत्ता शामिल है, कुल मिलाकर ₹62,386 की सकल आय होगी. हालांकि, ₹6,163 का आयकर, ₹200 का व्यावसायिक कर और ₹1,000 का विविध कर सहित कटौती लागू की जाएगी.
30 जुलाई, 2024 से जूनियर इंजीनियर पद और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करे आवेदन :
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ rrbcdg.gov.in
होमपेज पर, जेई भर्ती लिंक पर क्लिक करें, अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ पंजीकरण करें. आवेदन पत्र भरें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें आगे उपयोग के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और सहेजें.