देहरादून। शिक्षक के रूप मे कौरियर तलास रहे युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर। परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी में रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर आया है। यहां 30 स्कूलों में प्रिंसिपल और स्पेशल एजुकेटर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप ए के इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट aees.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एटॉमिक एनर्जी विभाग की इस भर्ती में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
एटॉमिक एनर्जी विभाग के रिक्त पदों का विवरण
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी की इस भर्ती के जरिए प्रिंसिपल और स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें नॉन क्रीमी लेयर वर्ग में प्रिंसिपल के लिए 3 पद व स्पेशल एजुकेटर के लिए 1 पद, सामान्य वर्ग में प्रिंसिपल के लिए 3 पद और स्पेशल एजुकेटर के लिए 1 पद, ईडब्लूएस में स्पेशल एजुकेटर के लिए 1 पद पर आवेदन मांगा गया है।
एटॉमिक एनर्जी विभाग के रिक्त पदों के लिए आवश्यक योग्यता
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी में प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। बी.एड की डिग्री के साथ इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने की निपुणता भी होनी आवश्यक है। वहीं स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास तीन साल की ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ बी.एड किया होना जरूरी है। इसके अलावा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पेपर-2 भी पास होना चाहिए।
आयु सीमा
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी में प्रिंसिपल के पद के लिए न्यूनतम उम्र 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष रखा गया है। आरक्षित वर्गों से आने वाले आवेदकों के लिए 55 वर्ष तक की क्षूट दी गई है। एजुकेटर के रिक्त पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी की इस भर्ती में उम्मीदवार गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसी फॉर्म में ही उम्मीदवारों को अपनी सभी डिटेल्स भरनी हैं, साथ ही डॉक्यूमेंट्स भी सही साइज में अपलोड करने हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थियों को इसे पोस्ट/डिस्पैच के जरिए विभाग को भेजना होगा। जिसके लिए पता है- प्रशासनिक अधिकारी-।।।, परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी, केंद्रीय कार्यालय, पश्चिमी क्षेत्र, (एईसी के पास स्कूल नंबर-6), अणुशक्तिनगर, मुंबई-400094।