देहरादून। उत्तराखंड में मानसून शुरूवात से ही जमकर बरस रहा है। राज्यभर में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है। आज शनिवार को भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल सहित आठ जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा गया है। मानसून की इस भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव से आमजन प्रभावित हो रहे है। वहीं दूसरी ओर वर्षा से किसानों को धान की रोपाई में राहत मिलती नजर आ रही है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आज नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही चमोली और पौडी जिले के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
आठ जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
कुमाऊं के सभी छह जिलों में पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को भी छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, गढ़वाल में पौड़ी और रुद्रप्रयाग के स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी।
बारिश से यात्रा प्रभावित
बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गई है। चमोली जिले में शुक्रवार रातभर हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही। बदरीनाथ हाईवे भनेरपानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनगंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है। मंडल चोपता मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है। जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है। कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है।