टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा तेज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दोनों खिलाड़ी एशिया कप की टीम में वापसी कर सकते हैं. बता दें, एशिया कप 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया गया है.
टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ी; जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर दोनों ‘बैक पेन’ से जूझ रहे थे. जिसके कारण दोनों खिलाड़ी आईपीएल-16 और टेस्ट वर्ल्ड चैंपियंन टीम का भी हिस्सा नहीं थे.
9 महीनों से खेल से दूर हैं बुमराह
टीम इंडिया के युवा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले 9 महीने से बैक में दर्द और उसकी सर्जरी की वजह से टेस्ट-चैंपियनशिप का फाइनल और आईपीएल -16 से बाहर थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बता दें, मार्च 2023 में न्यूजीलैंड में बुमराह की बैक सर्जरी हुए थी. फ़िलहाल बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी कर रहे हैं.
अय्यर को भी थी बैक पैन की शिकायत
श्रेयस अय्यर को भी जसप्रीत बुमराह की तरह बैक पैन की शिकायत थी, जिसके लिए उन्होंने लंदन में मई में पीठ की सर्जरी करवाई. अय्यर भी आईपीएल-16 और टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थे. आईपीएल-16 में अय्यर की जगह कोलकाता की कप्तानी नितीश राणा ने की थी. बता दें, अय्यर ने अपना आखिरी मुकाबला मार्च में अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि दर्द की वजह से वे बीच टेस्ट में टीम से बाहर हो गए थे. सर्जरी के बाद अय्यर को आराम करने की सलाह दी गई थी, फ़िलहाल उनका रिहैबिलिटेशन जारी है.
हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी 12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दोनों खिलाड़ी अभी प्रसिद्ध कृष्णा और ऋषभ पंत के साथ एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.