कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सात सितंबर से कन्याकुमारी से प्रारंभ हो रही 145 दिनी भारत जोड़ो यात्रा में उत्तराखंड से छह कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगे। वहीं उत्तराखंड के सभी जिलों में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जिला समन्वयकों नामित किए गए हैं।
देशभर में इस पूरी यात्रा के दौरान उत्तराखंड से पार्टी के राष्ट्रीय संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, अंकित शाह, इशिता शाह, राजपाल बिष्ट और मोहित उनियाल साथ रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी 13 जिलों में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।
नैनीताल में गोविंद सिंह बिष्ट, बागेश्वर में हरीश ऐठानी, चम्पावत में योगेश मेहता, अल्मोड़ा में रमेश सकलानी, पिथौरागढ़ में मुकेश पंत और चमोली में विकास जुगरान को समन्वयक बनाया गया है।
पौड़ी जिले में बलबीर सिंह रावत, टिहरी में शांति प्रसाद भट्ट, उत्तरकाशी में दिनेश गौड़, हरिद्वार में अमन गर्ग, देहरादून में राजेश चमोली, उत्तरकाशी में नरेंद्र बिष्ट को यह जिम्मेदारी दी गई है।