ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पकिस्तान को 5 विकेट से हारते हुए विश्व कप पर अपना कब्ज़ा जमाया है. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई.
138 रनों का पिछा करते हुए एक समय इंग्लैंड 49 रनों पर 3 विकेट गवां कर मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन बेन स्टोक्स ने धैर्य रखते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक ले कर गए और 6 गेंद शेष रहे ही टीम को जीत दिला दी. उनके अतिरिक्त कप्तान बटलर और ब्रूक ने भी छोटी मगर महतवपूर्ण पारी खेली.
पकिस्तान की तरफ से भी तेज़ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मगर शादाब खान की गेंद पर ब्रूक का कैच पकड़ते हुए अफ्रीदी का चोटिल हो जाना पकिस्तान को महंगा पड़ा. जिसके बाद आखरी के पांच ओवेरों में अफ्रीदी गेंदबाजी नहीं कर सके. साथ ही पकिस्तान की बल्लेबाजी भी फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अपने अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और 20 ओवेरों में महज 137 रन ही बना सकी.