मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के आधार पर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए जवाब में मुंबई ने 3 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया
राजस्थान की बल्लेबाजी
आईपीएल के 1000 में मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 62 गेंदों पर दो चौके स्ट्राइक रेट 16 चौके और 8 छक्के की मदद से 124 रनों की तूफानी पारी खेली जयसवाल ने जॉस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े हालाकी बटलर कुछ खास नहीं कर पाए तो 18 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बने यशस्वी जयसवाल को छोड़कर राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया कप्तान संजू सैमसन(14), देवदत्त पादिक्कल(2), ध्रुव जुड़ैल(2), जैसन होल्डर(11) और सिमरन हिटमायर(8) रन के निराशाजनक प्रदर्शन कर आउट हो गए. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी मेंअरशद खान ने सबसे ज्यादा 3, पीयूष चावला ने 2,और रिले मेरेडिथ और जोफ़्रा आर्चर ने 1-1 विकेट झटके.
मुंबई की बल्लेबाजी
213 रन जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी,मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. संदीप शर्मा की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा गलत निर्णय की वजह से आउट हो गए. दूसरे विकेट केलिए बल्लेबाजी कर रहे, कैमरन ग्रीन और ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी की. ईशान किशन के रूप में मुंबई को दूसरा झटका लगा. इशान किशन 28 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. रविचंद्रन अश्विन ने 11 ओवर में मुंबई इंडियंस को तीसरा व सबसे बड़ा झटका कैमरान ग्रीन के रूप में दिया. ग्रीन ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. ऐसा लगने लगा कि मुंबई यह मुकाबला फिर से गवा देगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की आंधी ने मुंबई को फिर से जीत की पटरी पर ला दिया. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 2 छक्के 8 चौके की मदद से 55 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 30 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की.वहीं तिलक वर्मा ने भी 21 गेंद पर 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 29 रन की नाबाद पारी खेली. सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए टीम डेविड ने आतिशी पारी खेलते हुए 14 गेंदों पर 45 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौका लगाया. आखिरी ओवर में जब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 17 रनों की आवश्यकता थी तो टीम डेविड ने पहली ही 3 गेंद पर 3 छक्के लगाकर मुंबई को मैच जिता दिया. वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में अश्विन ने 2 और संदीप शर्मा व ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया.
होल्डर की वजह से गवाया मैच
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला मुंबई के हाथों 6 विकेट से गवा दिया. होल्डर ने 15.71 की इकोनामी से अपने 3.3 गेंद में 55 रन लुटाए.आखिरी ओवर में जब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 17 रनों की आवश्यकता थी तो, राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने होल्डर को गेंदबाजी की कमान दी. होल्डर ने पहली ही 3 गेंद पर 3 फुलटॉस दे दिया. जिसे बल्लेबाज टीम डेविड ने बड़े ही आसानी के साथ कबूल किया.और 3 गेंद पर 3 छक्के लगाकर मुंबई को यह मुकाबला 6 विकेट से जीता दिया.
यशस्वी की यादगार पारी
युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 8 छक्के और 16 चौके की मदद से 124 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने मुंबई के सभी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. यहां तक की जोफ्रा आर्चर को भी मैच में तीन छक्के मारे. उन्हें अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया.