हिमाचल प्रदेश में आज नई सरकार शपथ लेगी. शपथग्रहण समारोह आज दोपहर शिमला में आयोजित किया जाएगा. इसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम और मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस हाईकमान द्वारा सुखविंदर के नाम को फाइनल करने के बाद कल शनिवार को विधायक दल की शिमला में शाम को बैठक हुई थी. इसमें सुक्खू को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सहित कई बड़े दिग्गज कांग्रेस नेता हिस्सा लेंगे.
बता दें सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश का 15वां मुख्यमंत्री होंगे. वहीं मौजूदा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री होंगे. आज 11 दिसंबर को शिमला के रिज मैदान पर दोपहर 1:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें कांग्रेस आलाकमान के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। मंत्रियों के नाम भी जल्द तय होंगे.
वहीं विधायक दल की बैठक के बाद डिप्टी सीएम के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री के नाम का ऐलान किया है. मुकेश अग्निहोत्री 2003 में हमीरपुर जिले में पड़ने वाली हरोली विधानसभा सीट से चुनकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने इस सीट से 2007, 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज की है. इस तरह लगातार 5 बार विधानसभा में पहुंचने के बाद अब मुकेश अग्निहोत्री राज्य के उपमुख्यमंत्री भी बन गए हैं.