Retail
Advertisement
  • होम
  • Uttarakhand
  • National
  • Political
  • Business
  • Education
  • Entertainment
  • Sports
  • Religion
  • Article
  • About
  • Contact
No Result
View All Result
News 24 India
No Result
View All Result

भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

by news24desk
January 15, 2023
in Sports
Reading Time: 1 min read
0
Share on Whats AppShare on FacebookShare on Twitter

तिरुवनंतपुरम: भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को 318 रनों से हराकर वनडे सीरीज के क्लीन स्वीप कर लिया है। यह वनडे में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों से हराया था। भारत को इससे पहले बरमूडा के खिलाफ 2007 में 257 रनों से जीत मिली थी। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। इन पारियों ने टीम को 390 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। अंत ने 9 विकेट पर 73 रन बनाए। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए।

विराट का 46वां शतक

अच्छी फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए शतक लगाए। कोहली ने अपने 46वें वनडे और कुल 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक के दौरान 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा गिल (116) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की।

कोहली की पारी की बदौलत भारत अंतिम 11 ओवर में 126 रन जुटाने में सफल रहा। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और कासुन रजिता ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन इस दौरान क्रमश: 87 और 81 रन लुटाए। रोहित शर्मा (42) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर टीम को अच्छा मंच मुहैया कराया।

रोहित ने रजिता पर लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके के साथ 10 ओवर में टीम का स्कोर 75 रन तक पहुंचाया। रोहित हालांकि चमिका करूणारत्ने की गेंद को पुल करने की कोशिश में बाउंड्री पर अविष्का फर्नांडो को कैच दे बैठे। उन्होंने 49 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके मारे। कोहली शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने करूणारत्ने पर चौके से खाता खोला। गिल ने वांडरसे की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

गिल ने नुवानिदु फर्नांडो की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के फिर एक रन के साथ 89 गेंद में दूसरा वनडे शतक पूरा किया। गिल रजिता की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। उन्होंने 97 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के मारे। कोहली ने 43वें ओवर में करूणारत्ने पर चौके के साथ टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया लेकिन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए आशेन बंडारा और वांडरसे आपस में टकराकर चोटिल हो गए।

कोहली ने अगली गेंद पर एक रन के साथ 85 गेंद में श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है। उन्होंने 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वनडे में कोहली से अधिक शतक सिर्फ तेंदुलकर (49) के नाम ही दर्ज हैं। कोहली ने शतक पूरा करने के बाद रजिता पर एक और करूणारत्ने पर लगातार दो छक्के मारे। अय्यर इसके बाद लाहिरू कुमारा का शिकार बने। कुमारा ने राहुल (07) जबकि रजिता ने सूर्यकुमार यादव (04) को पवेलियन भेजा।

श्रीलंका को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुरुआती झटके दिये। उन्होंने दूसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो (1) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कुसल मेंडिस (4), वानिंदु हसरंगा (1) और नुवानिंदु फर्नांडो (19) को भी सिराज ने पहले पावरप्ले में ही आउट कर दिया। शमी ने असलंका (1) को भी नहीं चलने दिया। 10 ओवर के बाद श्रीलंका का 39 रन पर 5 विकेट था।

पावरप्ले के बाद सिराज ने अपनी ही गेंद पर चमिका करुणारत्ने को रन आउट किया। फिर कुलदीप यादव की गेंद पर कप्तान दासुन शनाका बोल्ड हो गए। कन्कशन सब्स्टीट्यूट डुनिथ वेललेज को 3 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने आउट किया। 51 रनों पर श्रीलंका के 8 विकेट गिर गए थे। सिराज ने 34 रन देकर 4 विकेट लिये। यह वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।

Tags: BCCIIndia Vs SrilankaMohammad Sirajrohit sharmaShubhkamnaye Gillvirat kohli
SendShareTweet

Related Posts

राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी पहाड़ की तीन बेटियाँ, नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी पहाड़ की तीन बेटियाँ, नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

July 31, 2024
जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड के चार बैडमिंटन खिलाड़ी

जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड के चार बैडमिंटन खिलाड़ी

July 22, 2024
गोदियाल ने बताया लोकसभा चुनावों में हार का कारण, एक बार फिर भरी हुँकार

गोदियाल ने बताया लोकसभा चुनावों में हार का कारण, एक बार फिर भरी हुँकार

June 12, 2024
आकृति ने जीता चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब

आकृति ने जीता चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब

May 28, 2024
उत्तराखंड की मानसी ने रचा इतिहास, एयर फोर्स में सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट बनी

उत्तराखंड की मानसी ने रचा इतिहास, एयर फोर्स में सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट बनी

December 22, 2023
धोनी की जर्सी नंबर 7 को BCCI ने किया रिटायर, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नही होगा नंबर 7 उपलब्ध

धोनी की जर्सी नंबर 7 को BCCI ने किया रिटायर, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नही होगा नंबर 7 उपलब्ध

December 15, 2023
Next Post
भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कुष्ठ रोगियों को कंबल बाँट कर उनके बीच मनाया अपना जन्मदिन

भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कुष्ठ रोगियों को कंबल बाँट कर उनके बीच मनाया अपना जन्मदिन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • About
  • advertise
  • Privacy & Policy
  • Contact Us

© 2025 News24India.org

No Result
View All Result
  • होम
  • Uttarakhand
  • National
  • Political
  • Business
  • Education
  • Entertainment
  • Sports
  • Religion
  • Article
  • About
  • Contact

© 2025 News24India.org