सुपर संडे का पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच होगा. बता दे राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है, तो वही मेजबान टीम बंगलौर भी खतरनाक फॉर्म में दिख रही है बेंगलुरु में भी 6 मैचों में 3 जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन जहां मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मुकाबला अपने घर में लखनऊ से हार कर आ रही है तो वही बंगलौर ने अपना पिछला मुकाबला पंजाब के गढ़ में जीता.
बल्लेबाजों से बचकर
टेबल पर टॉप में चल रहे राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी के बल्लेबाजों को शांति में रख पाना; उनके लिए चुनौती भरा काम होगा. आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जहां कप्तान डू प्लेसिस ने 6 मैचों में 343 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर रखा है. वही आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी 6 मैचों में 279 रन के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम के बल्लेबाजों का भी शानदार प्रदर्शन जारी है धुआंधार बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी 6 मैचों में 244 रन बनाए हैं ऑरेंज कैप की लिस्ट में यह छठे पायदान पर है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, सिमरन हिटमायर,संजू सैमसन भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
गेंदबाज भी घातक फॉर्म में
दोनों टीमों के गेंदबाज फिलहाल घातक फॉर्म में चल रहे हैं आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 मैचों में 12 विकेट झटक कर पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. आरसीबी के मीडियम फास्टर बॉलर हर्षल पटेल ने सात तो वेन पॉर्नेल ने भी 6 विकेट अपने नाम किया है. ,तो वही आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी व राजस्थान के दिग्गज स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने भी छह मैचों में 11 विकेट झटककर पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. तो रविचंद्र अश्विन 8 और ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन अब तक 7 विकेट झटके हैं.