चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 29 वे मुकाबले में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई ने हैदराबाद को मात्र 134 रन पर ही रोक दिया. हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने आए है, हैरी बुक और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को एक सधी हुई शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की. हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 26 बोलों पर 34 रन बनाए, इनके बाद हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. राहुल त्रिपाठी 21,हैरी बुक 18, क्लासेन और मार्को जेनसन ने 17 व कप्तान मार्क्रम ने 12 रन बनाए. वहीं चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 तो, आकाश सिंह,महिस तीक्षण और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया.
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम चेन्नई ने 8 गेंद रहते हुए, यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने चेन्नई को धुआंधार शुरुआत दी. ओपनर ऋतुराज गायकवाड और देवन कोनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन की धुआंधार साझेदारी की. ऋतुराज गायकवाड 35 रन बनाकर रन आउट हो गए. इनके जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे व इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे अंबाती रायडू ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. दोनों महज 9 रन बनाकर मयंक मारकंडे का शिकार बन गए. वही ओपनर बल्लेबाज देवन कोनवे ने 57 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली.
रविंद्र जडेजा को उनके खतरनाक प्रदर्शन की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया. जडेजा ने अपने 4 ओवर में मात्र 5.50 की इकोनामी से 22 रन खर्च कर 3 विकेट झटके. खतरनाक बैटिंग कर रहे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा(34), अच्छी लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी(21), व अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया.