भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड-कप 2023 का शेड्यूल आईसीसी अगले सप्ताह जारी कर सकती है. वनडे विश्व कप शेड्यूल को लेकर कई तरह की खबरे/रिपोर्ट सामने आई हैं. पीटीआई के मुताबिक वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने हो सकती है और यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. वही वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.
वहीं, भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चेपाक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. और 11 नवंबर को बंगलौर में अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलेगी.
15 नवंबर को खेलेगी पाकिस्तान से
दुनिया के 2 चर्चित प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 7वार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें भारत ने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाया है. भारत ने आखिरी बार वर्ष 2019 वर्ल्ड कप में डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से जीत दर्ज की थी.
भारतीय टीम का वर्ल्ड-कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर, बेंगलुरु