देहरादून: बाघ के आतंक की घटनाये आये दिन सुनने में आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के बिजनौर से। अपने घर पर बर्तन धो रही एक महिला पर दीवार कूदकर पहुंचे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ का हमला इतना खतरनाक था की हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। परिजन जब उसे अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम सतर्क हो गयी है और आसपास के इलाको में बाघ की खोजबीन हो रही है।
यह घटना जिम कॉर्बेट पार्क के पास कालागढ़ इलाके की है। यहां टीना नाम की महिला अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक एक बाघ दीवार कूदकर आंगन में आ गया और टीना पर हमला कर दिया इस दौरान टीना ने चीखकर मदद मांगने की कोशिश की। जब तक कोई उसकी मदद के लिए पहुंचता, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बाघ के हमले में टीना बुरी तरह घायल हो गयी थी। परिजन घायल टीना को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मृत महिला पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिसकी वजह से मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। बाघ के हमले की घटना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग की टीम बाघ का पता लगाने में जुट गई है।