देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार तेज गर्मी व शुष्क मौसम के बाद आखिरकार राहत भरी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने आगामी 31 मई को राज्य भर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की इस सूचना के बाद मैदानों में रहने वाले प्रदेशवासियों को तेज गर्म मौसम से राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। देहरादून का अधिकतम तापमान तीसरे दिन भी लगातार 40 डिग्री के पार रहा। इस महीने में अब तक 7 दिन पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया। उसी के साथ उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
मैदानों को भी मिलेगी गर्मी से राहत
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में फिलहाल गर्मी लोगों के लिए आफत का कारण बनी हुई है। चिलचिलाती गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं अब मौसम विभग ने लोगों को इससे जल्द ही राहत मिलने के संकेत दे दिये हैं। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 31 मई से लेकर 2 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 29 मई और 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल
देहरादून मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनां के अनुसार, आगामी 31 मई को प्रदेश भर के सभी जिलों में 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज हवाऐं चलेंगी और उसी के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। 2 जून तक उत्तराखंड में आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान भी लगाया ता रहा है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर जा रहे लोग भी राहत भरी सांस ले सकेंगे।
28 मई के मौसम का हाल
उत्तराखंड में 28 मई को देहरादून में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में अधिकतम तापमान 41 तो न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 27.6 तो न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस, टिहरी में अधिकतम 29 तो न्यूनतम 19.3 डिग्री सेल्सियस, पिथौरागढ़ में अधिकतम 31.3, न्यूनतम 17.4 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में अधिकतम 32.5, न्यूनतम 21.6 डिग्री सेल्सियस, मसूरी में अधिकतम 27.3, न्यूनतम 19.5 डिग्री सेल्सियस, जोलीग्रान्ट में अधिकतम 40.3, न्यूनतम 25.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।