Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. कल यानी 6 जून को उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (UKBSE) यूके बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के मुख्यालय मुख्यालय रामनगर में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत शाम चार बजे बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान करेंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट (How To Check Uttarakhand Board Result 2022)
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर दिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड परिणाम के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉग इन के लिए रोलनंबर के साथ और जरूरी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद आपका स्कोरकार्ड आपके सामने आ जाएगा. जिसको आप डाउनलोड करने के साथ प्रिंट आउट ले सकते हैं.
1333 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा, 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 28 मार्च, 2022 से प्रारम्भ हो कर 19 अप्रैल, 2022 के मध्य प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी. इन परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा के उपरान्त उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल, 2022 से 9 मई, 2022 के मध्य सम्पन्न किया गया.