Uttarakhand Exit Poll 2022 (उत्तराखंड चुनाव 2022 का एग्जिट पोल) : उत्तराखंड चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करते एग्जिट पोल आ गए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी का अनुमान लगा रहे हैं। सूबे की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था। वोटिंग पूरी हो जाने के बावजूद उत्तरांखड का एग्जिट पोल इसलिए नहीं जारी हो सका क्योंकि चार और राज्यों में भी चुनाव होने थे। 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के थोड़ी देर बाद उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर के एग्जिट पोल आ गए। यहां बीजेपी सरकार बचाने में सफल रहेगी या कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका मिलेगा या फिर आम आदमी पार्टी कोई उलटफेर करके दिखाएगी? BJP का चेहरा सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) हैं तो पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) कांग्रेस के अगुवा हैं। AAP ने अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को राज्य में नेतृत्व सौंपा है। उत्तराखंड चुनाव का नतीजा क्या होगा, इसका पता तो 10 मार्च 2022 को ही चलेगा। उसी दिन मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे (Assembly Election 2022 Result) घोषित करेगा। 10 मार्च को आएंगे चुनाव नतीजे, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च 2022 को आएंगे। मतगणना के बाद भारत का निर्वाचन आयोग आधिकारिक परिणाम घोषित करेगा। चुनाव नतीजों से जुड़ा हर अपडेट आप www.news24india.Org पा सकते हैं। इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी सभी खबरें देखने के लिए हेडलाइन पर क्लिक करें।