देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आज विधानसभा में प्रेसवार्ता की, विधानसभा में हुई बैकडोर से भर्ती मामले में उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
उन्होंने कहा – मैं किसी को भी निराश नहीं होने दूंगी, सबके साथ न्याय करूंगी। मुझे कितने भी कड़वे निर्णय लेने होंगे वो मैं लूंगी।
उन्होंने 2 बड़े निर्णय बताते हुए कहा की विधानसभा में हुई भर्तियों के लिए जांच समिति गठित की गयी है जो अगले 1 माह में रिपोर्ट सौंपेगी और उसी आधार पर फैसला होगा।
विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को भी छुट्टी पर भेजे जाने की जानकारी भी उन्होंने दी।
उन्होंने कहा की वीधानसभा में साल 2012 से हुई भर्तियों की होगी जांच।
रिटायर्ड आईएएस दिलीप कोटिया, सुरेंद्र रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल जांच कमेटी में शामिल।