World Cup 2023 कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट भारत में भले ही हो रहा है लेकिन टिकट को लेकर काफी मारामारी है। हर कोई वर्ल्ड कप का टिकट चाहता है। भारत के मैचों के टिकट बुकिंग शुरू होने के साथ ही खत्म हो गए। ऐसे में ज्यादातर फैंस को निराशा हाथ लगी। BCCI पर टिकट की धांधली के आरोप भी लगे। इस बीच अब वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। उससे पहले विराट कोहली ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।
Virat Kohli ने वर्ल्ड कप शुरू होने से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने दोस्तों को साफ कर दिया कि टिकट के लिए उनसे कोई उम्मीद नहीं रखें। विराट ने लिखा- जैसा कि हम विश्व कप के करीब हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें। प्लीज अपने घरों से इंजॉय करें।
विराट की इस स्टोरी पर उनकी पत्नी Anushka Sharma ने लिखा- और मुझे भी इसमें कुछ जोड़ना है। अगर आपके मैसेज का जवाब नहीं मिलता है तो प्लीज मुझे मदद के लिए अनुरोध न करें।
यह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली ने अपने दोस्तों को वर्ल्ड कप टीम के लिए साफ साफ मना किया है। 2019 वर्ल्ड कप से पहले भी विराट ने कुछ ऐसा ही किया था। तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए कहा था- जब आप इस स्तर के टूर्नमेंट में आ रहे हों तो आपको पहले ही लोगों को मना कर देना चाहिए। मेरे दोस्तों ने भी मुझे पूछा कि क्या हम आ जाएं तो मेरा उन्हें यही जवाब था, मुझसे मत पूछो। अगर आना चाहते हो जरूर आओ। वर्ना सबके घर पर अच्छे टीवी हैं वहीं बैठकर मैच देखो।’
Looking for passes for the Ind-Pak clash? @imVkohli has a special message for you guys 😁😁👌👌 #TeamIndia #CWC19 #INDvPAK pic.twitter.com/Ffahfp90Wz
— BCCI (@BCCI) June 15, 2019