हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 65वे मुकाबले में बल्लेबाजों का शानदार खेल देखने को मिला. मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से क्रमशः- हेनरिक क्लाससेन और विराट कोहली ने शानदार से शतक जड़ा. लेकिन मेजबान हैदराबाद को बेंगलूर ने 4 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने सधी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद को 27 रनों की शुरूआत दी. पांचवी ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज; अभिषेक शर्मा(11) और राहुल त्रिपाठी(15) रन बनाकर मिचेल ब्रेसवेल के शिकार बने. तीसरे विकेट केलिए बल्लेबाजी कर रहे कप्तान ऐडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 76 रनों की साझेदारी की. मुकाबले में कप्तान मार्करम कुछ खास कर नहीं पाए; वे महज 18 रन बनाकर शहबाज अहमद का शिकार बने. चौथे विकेट केलिए बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रूक और शतकवीर हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की साझेदारी की. हैरी ब्रूक मुकाबले में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 203.92 की स्ट्राइक-रेट से 51 गेंद खेलते हुए 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. इनके शतक की वजह से हैदराबाद ने 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में बेंगलुरु की तरफ से मिचेल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 2 विकेट और शाहबाज खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल 1-1 विकेट झटका.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी , बेंगलुरु ने अपने निर्णायक मुकाबला में 4 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाजों ने मुकाबले को एकतरफा करते हुए 172 रनों की विशाल साझेदारी की. जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस अर्द्धशतक तो वहीं किंग कोहली ने शानदार शतक जड़ा शतक जड़ा. कप्तान फफ डू प्लेसिस 151.06 के स्ट्राइक- रेट से 45 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनों की कप्तानी पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 158.73 की स्ट्राइक-रेट से 63 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनों की आतिशी पारी खेली. दोनों सलामी बल्लेबाजों की इस पारी की वजह से बेंगलुरु ने मुकाबले को बड़ी आसानी से 8 विकेट से जीत लिया. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन राजा ने 1-1 विकेट झटका.
बेंगलुरु आसानी से जा सकती है प्लेऑफ में
कल हैदराबाद को 8 विकेट से हराने के बाद बंगलोर पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. बेंगलुरु को प्लेऑफ में जाने के लिए उससे अपना अगला व आखिरी मुकाबला गुजरात को सिर्फ हराना है. अगर वह अपना आखिरी मुकाबला हार भी जाती है फिर भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहेगी. तब बेंगलुरु के नजरिए से मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी मुकाबला हारना पड़ेगा.