2 बार की वनडे वर्ल्ड-कप विजेता वेस्टइंडीज इस बार(वनडे वर्ल्ड कप 2023) के क्वालीफायर्स से बाहर हो गई है. बता दें, वर्ल्ड-कप में खेले गए सभी 12 संस्करणो में वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप का हिस्सा रहीं. यहाँ तक कि, पहला वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने ही वर्ष 1975 में अपने नाम किया था. साथ ही इसके बाद वाला वर्ल्ड कप(1979) में फ़िर से वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था. पर इस बार इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी.
कैसे बाहर हुई वेस्टइंडीज?
वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार(1 जुलाई) को
वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 182 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 45 रन और रोमारियो शेफर्ड ने 36 रन बनाए, इनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. ज़वाब में स्कॉटलैंड ने इस छोटे लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 43.3 गेंद में हासिल कर लिया. स्कॉटलैंड की तरफ से बल्लेबाजी में मैथ्यू क्रॉस ने 74 और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रनों की शानदार पारी खेली.