लोहाघाट क्षेत्र की प्रसिद्ध कोली ढेक की महिला होली टीम इस साल मुख्यमंत्री आवास में जाकर होली गायन करेंगी. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने होली टीम को मुख्यमंत्री आवास में होली गायन के लिए आमंत्रित किया है.
मुख्यमंत्री आवास में होली गायन करेंगी कोली ढेक की महिला होलियार
होली टीम की संयोजन अलका ढेक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोली ढेक की महिला होली टीम बुधवार को देहरादून के लिए रवाना होगी. गुरुवार को होली टीम मुख्यमंत्री आवास में होली गायन करेंगी.
खंड विकास कार्यालय में महिलाओं ने बिखेरा जादू
बता दें टीम ने सोमवार को लोहाघाट के खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी अशोक के निर्देश पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रशासक नेहा ढेक ने किया. कार्यक्रम में अलका ढेक के नेतृत्व में कोली ढेक व पाटन की महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक होली व झोड़ो का गायन किया.
ब्लॉक प्रशासक ने दी 50 हजार की प्रोत्साहन राशि
कार्यक्रम में महिला होलियारों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद ब्लॉक प्रशासक नेहा ढेक ने महिला होल्यारों के साथ कदम से कदम मिलाकर होली गायन किया. उन्होंने कहा कोली ढेक कि महिलाएं हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. ब्लॉक प्रशासक ने क्षेत्र की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार की धनराशि दी.
ब्लॉक प्रशासक ने की टीम की प्रशंसा
ब्लॉक प्रशासक नेहा ढेक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महिलाएं मुख्यमंत्री आवास में होली गाकर काली कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ने का काम कर रही है. मालूम हो कोली ढेक की महिला होली टीम काली कुमाऊं की सर्वश्रेष्ठ टीम है. इन महिलाओं को देखकर ही अब अन्य गांव में भी महिलाएं होली गायन को लेकर आगे आ रही है.