उत्तराखंड।आज नेहरू युवा केन्द्र ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) जौनपुर ब्लॉक टिहरी द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस को भब्य बनने के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें ग्राम पंचायत हटवाल गाँव में सकलाना युवा मंडल द्वारा
अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है जिससे कि आने वाले योग दिवस को भब्य रूप से मना सके। ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि हम अंतराष्ट्रीय योग दिवस को बेहतर बनने के लिए अभी से योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। जिससे कि हमारे आने वाला योग दिवस का कार्यक्रम अच्छे ढंग से हो सके। हम अभी से ही बच्चों को योग सीखा रहे हैं ताकि वह योग दिवस तक काफी अच्छे ढंग से योग कर सके। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 जून 2015 को पहले योग दिवस से शुरू किया।तब से लेकर 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।आप सब अंतराष्ट्रीय योग दिवस को और अच्छ बनने में सहयोग करे। करो योग रहो निरोग का संकल्प ले।मोनिका हटवाल ने बताया कि हम योग के माध्यम से लोगों को जोड रहे हैं और योग करने से अनेक फायदे हैं उनको बता रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को योग के बारे में पता चले। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, आसन पीटी आदि बच्चों को सीखा रहे हैं जिससे बच्चे आसानी से सीख सके योग करने से एक नई ऊर्जा मिलती है, योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है।कार्यक्रम में केशव हटवाल, दीप सिंह, अमन ऋषभ, नितिन, आरती, प्रियंका, काजल ज्योति राधिका आदि मौजूद रहे।