देहरादूनः सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए वित्त मंत्रालय दे रहा है शानदार मौका। अगर आप भी वित्त मंत्रालय में काम करना चाहते हैं, तो वित्त मंत्रालय द्वारा निकाले गए सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर आधिकारिक वेबसाइट finmin.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 जून इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख रखी गई है।
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों का विवरण
वित्त मंत्रालय के सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के कितने पदों में नियुक्ति होनी है, इसकी बात करें तो वित्त मंत्रालय में सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी के 01 और प्राइवेट सेक्रेटरी के 03 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों के लिए आयुसीमा
वित्त मंत्रालय के सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों में अगर आयुसीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक आयु के लोग इस भर्ती के लिए योग्य नहीं है।
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों के लिए आवश्यक योग्यता
उम्मीदवार जो भी वित्त मंत्रालय के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों की इंग्लिश स्टेनोग्राफी स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी पहले कोर्ट, ट्रिब्यूनल और किसी दूसर ऑथोरिटी में काम कर चुके हैं उन्हें इन पदों पर वरीयता दी जाएगी।
अन्य जानकारी
सेक्रेटरी की इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ईमेल या पोस्ट के जरिए अपना एप्लिकेशन फॉर्म मंत्रालय को भेज सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही उपलब्ध है, जिसे आप अधिसूचना के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन भरने के बाद आप इसे रजिस्टर ईमेल आईडी – [email protected] पर भेज सकते हैं या स्पीड पोस्ट के जरिए नीचे बताए गए पते पर भी एप्लिकेशन फॉर्म भेजा जा सकता है। पता है- द रजिस्ट्रार, अपीलेंट ट्रीब्यूनल, सी विंग, 4th फ्लोर, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली- 110003।