देहरादून: सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर आज के युवाओं में दीवानगी इस कदर है कि वे खतरे भी उठाने से बाज नहीं आते. कई बार रील या वीडियो बनाते समय हादसे भी हो जाते है. मुंबई में ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें 27 साल की एक इन्फ्लुएंसर की जान चली गई. लड़की रील बना रही थी, उसी दौरान हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना मानगांव तालुका के कुंभे वाटरफॉल की है. यहां अन्वी कामदार नाम की लड़की मुंबई से रील बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंची थी।
कुंभे वॉटरफॉल एक नैचुरल प्लेस है, जहां काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और सोशल मीडिया पर मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार के 3 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं। अन्वी कुंभे झरने पर पहुंचकर रील बनाने लगी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इससे अन्वी की दर्दनाक मौत हो गई। अन्वी के साथ पहुंचे उसके दोस्तों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मानगाँव व कोलड क्षेत्र से कई बचाव दल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
कुंभे झरने पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू का काम शुरू हुआ । कड़ी मशक्कत के बाद टीमों ने अन्वी के शव को बाहर निकाला। अधिकारियो ने युवाओ से सावधानी के साथ प्रकृति का आनंद लेने को कहा और रील बनाने के नाम पर अपने जीवन से खिलवाड़ न करने कहा. पुलिस निरीक्षक मनगांव निवृत्ति बोराडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है