बठिंडा के एक नामी डॉक्टर से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून। बठिंडा के एक नामी डॉक्टर से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के बाद पुलिस ने वीरवार को फिरौती मांगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी डॉक्टर के नजदीक एरिया में ही प्राइवेट काम करता है। उसके पास डॉक्टर का नंबर था।