देहरादून: पहाड़ की बेटियों ने फिर एक बार पूरे प्रदेश को गर्व महसूस कराया है। बागनाथ फुटबॉल क्लब एंड अकडेमी की तीन बालिका फुटबॉल खिलाडी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिला बागेश्वर की तीन बेटियों का जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। यह प्रतिगोगिता कर्नाटक में खेली जाएगी।
फुटबॉल कोच नीरज पांडेय ने बताया कि ज्योति कोरंगा पुत्री राजेश सिंह कोरंगा ग्राम बड़ी पन्याली शाम, योगेश्वरी पुत्री जीतेन्द्र कुमार निवासी कर्मी कपकोट तथा जान्हवी परिहार पुत्री चन्दन परिहार ग्राम खोली का चयन जूनियर बालिका नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है।
यह प्रतियोगिता बेलगाँव कर्नाटक में एक अगस्त से आठ अगस्त तक खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में राजय कि बेतिया राज्य का मान बढ़ाएंगी। इनके चयन पर जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला, अकेडमी के अध्यक्ष सुन्दर रावल, सचिव ललित कन्याल, सूरज जोशी, दिलीप महरा, महिपाल गाड़िया, विजय रावत, नविन रावल, कविता खेतवाल, रमेश रावत, दिव्या कोमल, मुस्कान ने खुशी जताई।