देहरादूनः उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। यह खबर शिक्षा के क्षेत्र मे रोजगार से जुडी है। बेसिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने इस भर्ती के लिए अलग-अलग जिलों में रिक्त पदों की जानकारी भी दी है। उनियाल ने ऑनलाइन डीईओ-बेसिक के साथ बैठक भी की और भर्ती से संबंधित जरूरी निर्देश भी दिए।
13 पद डीएड अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित
बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल के अनुसार उत्तराखंड प्राइमरी शिक्षकों की यह भर्ती दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में 2917 पदों पर भर्ती की जाएगी जबकि दूसरे चरण में 451 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित नियुक्तियों में 13 पद डीएड अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस बारे में प्रदेश के सभी डीईओ को विज्ञप्ति भी जारी करने के लिए कहा गया है। हालांकि इससे डीएलएड कर रहे अभ्यर्थी थोड़े चिंता में हैं क्योंकि डीएलएड 2019-20 बैच के सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा अभी भी अटकी हुई है। ऐसे में वह इस भर्ती में आवेदन कर नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा 2020-21 बैच के अभ्यर्थियों का डीएलएड इस साल दिसंबर महीने में जाकर पूरा होगा और भर्ती का नोटिफिकेशन जल्दी आ गया तो वो भी इस भर्ती में आवेदन के योग्य नहीं होंगे।
राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली 2024 के तहत की जाएगी योग्यता निर्धारित
उत्तराखंड बेसिक शिक्षक की इस भर्ती को पुरानी भर्ती से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए साल 2020 और 2021 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। नई भर्ती के लिए पहले एप्लिकेशन फॉर्म भर चुके अभ्यर्थी योग्य नहीं होंगे। वहीं नए उम्मीदवारों के लिए राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली 2024 के तहत योग्यता निर्धारित की जाएगी।
जल्द आयेगा भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन
उत्तराखंड प्राइमरी शिक्षक भर्ती में 3600 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलेवार विज्ञप्ति जारी होने के बाद जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन भी आने की उम्मीद है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।