देहरादून। देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर परेशानी काफी बढ़ गई है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने फिर से पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। राज्य में लोगों को नदी, नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
उत्तराखंड में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है। जिससे पहाड़ों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने देवभूमि के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने के भी आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
राज्य में 1 से 12वीं तक के स्कूल किये गये बंद
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद देवभूमि में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल आज 22 जुलाई को बंद किए गए हैं। यह फैसला नदी नालों का जलस्तर अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ने इस फैसले को कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने कोई भी स्कूल खुला होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।