उच्च शिक्षा में UG प्रथम वर्ष में एडमिशन केलिए सरकार ने समर्थ पोर्टल पर आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून से 6 दिन बढ़ाकर 30 जून कर दिया है. अब छात्र 30 जून तक डिग्री कॉलेज और विश्वविधालय में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे. इसकी सूचना, अपर सचिव–उच्च शिक्षा प्रशांत आर्य ने दी.
बता दें, सरकार ने इस वर्ष से ही उच्च शिक्षा में UG प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल की व्यवस्था लागू की है. जिसके तहत (समर्थ पोर्टल) अब तक 47000 से अधिक छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.
समर्थ पोर्टल के क्या है फायदे?
बता दें, समर्थ पोर्टल के निम्नलिखित फायदे हैं, जैसे:-
1. इस वर्ष से ‘समर्थ पोर्टल’ नियम के अंतर्गत डिग्री कॉलेजों के छात्र- छात्राओं को डिजिटल आई–कार्ड दिए जायेंगे. उस ‘आई कार्ड’ में स्थित QR होंगे, जिसे स्कैन करने के उपरांत छात्र- छात्राओं का पूरा ब्यौरा पलभर में आ जाएगा.
2. समर्थ पोर्टल आ जाने से, एडमिशन प्रक्रिया में सरलता और पारदर्शिता आई है.
3. जहां पहले छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपया फीस लगता था. अब वे महज 50 रुपये में ही 3 विधि के 10 कॉलेजों के लिए विकल्प भर सकते हैं.