देहरादून: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौडी, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन होने की संभावना है , जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है |
इसके अलावा हरिद्वार और उधमसिंह नगर के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बता दें राज्य के देहरादून, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई गई है |
वहीं राजधानी देहरादून के आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ कुछ जगहों पर बौछारें पड़ने की संभावना है | राज्य में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।