वेस्टइंडीज के डोमिनिका में कल(बुधवार) से शुरू हुए, भारत और मेजबान वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही मुकाबले में अपना शिकंजा मजबूत कर लिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज को भारत ने महज 150 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. फ़िर पहले दिन खेल खत्म होने तक, बल्लेबाजी में भारत ने बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं. कप्तान शर्मा 30 और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे यशस्वी जयसवाल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अश्विन ने झटके 5 विकेट
वेस्टइंडीज को 150 रनों पर रुकने में अश्विन ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए, 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट(20), तेग नारायण चंद्रपॉल(12),एलिक अथानाज़े (47), अल्जारी जोसेफ(4) और जोमेल वारिकन(1) को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही अश्विन 700 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अलावे अनिल कुंबले 953 और हरभजन सिंह 707 विकेट ले चुके हैं.
इनके अलावा, रविंदर जडेजा ने 3 विकेट लिए. उन्होंने जरमाइन ब्लैकवुड(14), जोशुआ डी सिलवा(2) और केमार रोच(1) को अपना शिकार बनाया. जबकि शार्दुल ठाकुर ने रेमन एंटोन रीफ़र(2) और मोहम्मद सिराज ने जैसन होल्डर(18) को आउट किया. जबकि रहकैम कॉर्नवाल(19) रन बनाकर नाबाद रहे.