देहरादूनः चारधाम यात्रा खुलनें के बाद से ही श्रद्धालूओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। यात्रा खुलने के एक सप्ताह बाद ही यात्रीयों की संख्या ने पिछले साल के रिकॉड भी तोड़ दियेे। केदारनाथ में अभी तक 6 लाख 27 हजार लोग दर्शन कर चुके हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रशासन को भी व्यवस्थाऐं बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
2 जून तक चार धाम यात्रा में कुल 15 लाख 67 हजार 096 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। मई की 10 तारीख को केदारनाथ के कपाट खुलनें के साथ ही 2 जून तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 06,27,213 पार कर चुकी है। बद्रीनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 03,79,042 रही, वहीं यमुनोत्री में 02,85,631 और गंगोत्री में 02,75,210 साथ ही 25 मई को खुले हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 23,425 रही है।
चारधाम यात्रा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
2- पेज पर ऊपर दाहिनी ओर आपको Register/Login का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करें।
3- अब Register for Chardham and Hemkund वाले कॉलम में अपनी डिटेल्स भरें।
4- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य की जानकारी भरने के बाद अपना पासवर्ड बनाकर SignUp कर लें।
5- इसके बाद आपको फोन पर एक OPT आएगा, उस देखकर कॉलम में फिल कर दें।
6- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
7- आपके फोन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी भेजा जाएगा, जिससे आप रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
8- इसके अलावा आप touristcareuttarakhand ऐप डाउनलोड करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
9- टोल फ्री नंबर 0135 1364 और वाट्सऐप नंबर 91-8394833833 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई हैं।