देरादून: पहाड़ की बेटी के नाम बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से अपने माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के नैनीताल निवासी मीनल सिंह का वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूएसयू) ऑस्ट्रेलिया के साथ दोहरे डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। गर्व की बात यह है कि मीनल सिंह पंतनगर विश्व विद्यालय की पहली ऐसी छात्रा हैं, जिनका चयन डुअल डिग्री प्रोग्राम के लिए हुआ है।
उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है। किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है। सरकारी क्षेत्र से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में यहां की बेटियां उच्च पदों पर तैनात होकर अपनी सफलता का परचम लहरा रही है।
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मृदा विज्ञान पीएचडी की छात्रा नैनीताल निवासी मीनल सिंह बचपन से ही होनहार और मेहनती है। बता दें कि मीनल के पिता स्व. हुकुम सिंह विकास भवन भीमताल नैनीताल में आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात थे तथा माता श्रीमती चंपा सोरागी गृहिणी हैं।
मीनल ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से बीएससी भूविज्ञान की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान विभाग से एमएससी की डिग्री हासिल की इसके बाद वर्ष 2023 में डीईएफआईएए कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रांस, यूरोप का भ्रमण भी किया।
बताते चलें कि मीनल पंद्रह महीने तक वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में रहेंगी तथा इस दौरान उन्हें यूनिवर्सिटी की और से प्रति वर्ष ($32,192 )ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तथा अनुसंधान संबंधी कार्य के लिए ($6500)ऑस्ट्रेलियाई डॉलर छात्रवृत्ति के तहत दिए जाएंगे।मीनल अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई आशुतोष सिंह तथा गुरूजनो को देती है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।