देहरादून: उत्तराखंड में लगातार वन्यजीवो की तस्करी के मामले सामने आ रहे है। हरिद्वार जिले में तीन तस्करो को पुलिस ने हाथी के दांतो के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल ये लोग जब एक व्यक्ति को हाथी के दांत बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हे रंगे हाथो पकड़ लिया।
हरिद्वार जिले के श्यामपुर में तीन अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 7-7 किलो के 2 हाथी दांत बरामद हुआ है. अब तीनों तस्करों के खिलाफ श्यामपुर थाने में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, तस्कर बेहद शातिर किस्म हैं, जिनमें एक तस्कर हत्या तो दूसरा फॉरेस्ट एक्ट में जेल की हवा खा चुका है.
उत्तराखंड में हाथी के दांतो की तसकरी के मामले पिछले कई समय से बढ़ रहे है। हाथी को मारना क़ानूनी जुर्म है। पकडे जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाती है। हाथी को वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ श्यामपुर थाने में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एसटीएफ की टीम ने कल हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ये लोग लंबे समय से हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे थे, जिसका इनपुट एसटीएफ के पास आया था। पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।