केदारनाथः चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या मे तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन करनें पहुंच रहे है। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर से कई शारीरिक तौर पर असहाय श्रद्धालू भी पहुंच रहे है। केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर परिसर की दूरी करीब 700 मीटर है। जिसे उन श्रद्धालुओं को पार करना मुसकिल हो जाता है। ऐसे लोगों के लिए केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर तक लाने के लिए महिंद्रा थार की सुविधा दी जाने वाली है। उत्तराखंड सरकार की ओर से यह सुविधा बहाल की गई है। इसके लिए महिंदा थार को चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाया गया है। केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर परिसर की दूरी करीब 700 मीटर है। थार की सुविधा मिलने से जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा करने में आसानी हो जाएगी।