देहरादून. चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये वीआईपी दर्शन पर रोक के निर्देश, जिसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। इससे पहले भी 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित किए जाने के आदेश दिए गए थे।
10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालू पहुंच रहे हैं। अभी तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालू उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। चारधाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की तादात को दखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने यह निर्देश जारी किये है। जिसके चलते चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक लगा दी गई है।