देहरादून: चार धाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी के लिहाज से बड़ी खास मानी जाती है क्योंकि हर साल यात्रा में सरकार के कई विभाग को करोड़ों रुपए के राजस्व प्राप्त होता है। इस साल दो हफ्ते की यात्रा के दौरान अब तक परिवहन विभाग को सवा करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है जबकि अभी 5 महीने से ज्यादा यात्रा की यात्रा होनी है ऐसे में इस आंकड़े बढ़ोत्तरी होना तय है।
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा सही मायनों में राज्य की आर्थिक का सबसे बड़ा जरिया है, हर साल सरकार के कई विभागों और व्यापारियों को चार धाम यात्रा से करोड़ों रुपए का फायदा होता है, अकेले परिवहन विभाग की बात की जाए तो चार धाम यात्रा में हर साल परिवहन विभाग को ग्रीन कार्ड और अन्य सोर्स के माध्यम से करोड़ों रुपए की आमदनी होती है। 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा को दो हफ्ते बीत चुके हैं और इन दो हफ्तों में परिवहन विभाग को ग्रीन कार्ड बनाने से एक करोड़ 29 लाख़ रुपए की आमदनी हुई है विभाग द्वारा अब तक 24 हजार 393 ग्रीन कार्ड बनाए जा चुके हैं जबकि 20 हजार ट्रिप कार्ड भी जारी किए गए हैं। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि यात्रा से पहले विभाग ने बसों गाड़ियों की व्यवस्था की थी इसके बाद गाड़ियों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने की कार्रवाई शुरू की गई इसके बाद यात्रा मार्ग में वाहनों की चेकिंग के लिए मोबाइल सचल दस्ते भी तैनात किए गए हैं जिसके तहत कई गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई भी की गई है उन्होंने बताया कि कई प्राइवेट वाहनों को कमर्शियल वाहन बनाकर इस्तेमाल करते हुए 44 गाड़ियों को सीज भी किया गया है।